परिणीति चोपड़ा के टॉप 10 वेस्टर्न लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

परिणीति ने शिमरी सिल्वर शॉर्ट ड्रेस पहनी है।उन्होंने मैचिंग कलर के हील्स पहने हैं, जो उनके लुक को और निखार रहे हैं।

अभिनेत्री ने रेड ऑफ शोल्डर गाउन पहना है।  लाइट मेकअप किया है और न्यूड लिप शेड से लुक बढ़ गया है।

परिणीति ने इस फोटो में ब्लैक एंड गोल्डन मिक्स वन शोल्डर ड्रेस पहना है, जो साइड स्लिट लुक में है।

परिणीति रेड कलर के वन शोल्डर गाउन में क्यूट लग रही है। स्मोकी आई मेकअप, कंगन, रिंग्स और कानों में झूमके जंच रहे हैं।

फोटो में अभिनेत्री ने शिमरी रैप स्टाइल शॉर्ट ड्रेस पहना है। न्यूड एंड स्मोकी मेकअप और ईयररिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं। 

परिणीति ने शिमरी ऑफ शोल्डर ट्यूल गाउन पहना है। आउटफिट पर सिल्वर धागों से इंट्रीकेट फ्लोरल एंब्रॉइडरी की गई है।

फोटो में परिणीति ने ब्लू नूडल स्ट्रैप प्लंजिंग नेकलाइन जंपसूट पहना है, जिस पर ब्लैक पाइपिंग की डिटेलिंग है।

अभिनेत्री ने ब्लैक प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक हाई नेक पेयर किया है। सिल्वर स्टोन स्टड और हील्स के साथ लुक को पूरा किया है।

ब्लैक हाईनेक के साथ परिणीति ने मैचिंग लेदर पैंट पेयर किया है। उन्होंने बालों को मैसी पोनीटेल में बांधकर लुक को पूरा किया है।

एक्ट्रेस ने ब्लैक शिमरी फुल स्लीव्ज़ शॉर्ट ड्रेस पहनी है। उन्होंने आउटफिट से मैच करता हुआ सैंडल पेयर किया है। 

कटरीना कैफ के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी