अलाया एफ के टॉप  10 वेकेशन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

नेवी ब्लू कलर के वन शोल्डर बिकिनी सेट में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। इस तस्वीर में वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

अलाया ने व्हाइट प्लंजिंग नेकलाइन वाले डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट जींस पहना है। उनका ये लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है।

फोटो में अभिनेत्री ने पिंक रफल डिज़ाइन वाला साइड स्लिट ड्रेस पहना है। उन्होंने बाल खुले रखे हैं और मिनिमल मेकअप किया है। 

अलाया ने फ्लोरल प्रिंटेड बिकिनी टॉप के साथ मैचिंग रफल डिज़ाइन वाला मिनी स्कर्ट पहना है। लेयर्ड नेकपीस से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

नियॉन कलर के हॉल्टर नेक ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। हूप्स इयरिंग्स के साथ बालों में मैसी हेयर बन अच्छा लग रहा है।

समुद्र किनारे अलाया रेड कलर के चेक्ड बिकिनी और मैचिंग श्रग पहनकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनका ये लुक प्यारा लग रहा है।

एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहना है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बाल ओपन रखा है।

अलाया ने ब्लैक कार्गो पैंट के साथ मैचिंग टैंक टॉप और क्रॉप्ड जैकेट पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ एक्ट्रेस ने आंखों पर चश्मा लगाया है।

एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेकलाइन वाला व्हाइट टॉप और डेनिम जीन्स पहना है। आउटफिट के साथ वेवी हेयर स्टाइल और ग्लॉसी लिप्स जच रहा है।

मालदीव वेकेशन के दौरान अलाया ने व्हाइट कलर के बिकिनी सेट के साथ प्रिंटेड श्रग पहना है। उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

रिद्धि डोगरा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी