स्वाति कुमारी
लैवेंडर कलर के टाई डाई शॉर्ट ड्रेस के साथ जाह्नवी कपूर ने हूप्स इयरिंग्स पहना है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।
व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है। आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है।
डेनिम रीप्ड जीन्स के साथ जाह्नवी ने ब्लू कॉर्सेट स्टाइल ऑफ शोल्डर टॉप पहना है। हूप्स इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है।
मल्टीकलर्ड टाई-डाई पैंट के साथ जाह्नवी ने येलो नूडल स्ट्रैप क्रॉप टॉप स्टाइल किया है। खुले बालों के साथ उनका नो मेकअप लुक प्यारा लग रहा है।
ब्राउन कलर के रुच्ड ड्रेस के साथ जाह्नवी ने अल्ट्रा ड्यूई मेकअप किया है। आउटफिट में वी नेक और थाई स्लिट की डिटेलिंग है।
पिंक पफ स्लीव्स डिटेलिंग वाले ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। ग्लिटरी आई मेकअप के साथ उन्होंने हॉफ टाई-अप हेयर स्टाइल कैरी किया है।
इस फोटो में जाह्नवी ने न्यूड शेड शॉर्ट ड्रेस पहना है। उन्होंने लुक को चेन नेकपीस और मैसी ओपन हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया है।
पाउडर पिंक ऑफ शोल्डर जंपसूट में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने न्यूड बेस मेकअप किया है।
येलो माइक्रो मिनी स्कर्ट के साथ जाह्नवी ने मैचिंग ब्रालेट और ब्लेजर पेयर किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गोल्डन बूट्स पहना है।
जाह्नवी ने फोटो में डबल शेडेड ऑरेंज डीपनेक शॉर्ट ड्रेस पहना है। उन्होंने लुक को ग्लॉसी मेकअप और पोनीटेल हेयर स्टाइल से पूरा किया है।
स्वाति कुमारी