सुहाना खान के टॉप 10 मनमोहक लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

सुहाना ने फोटो में ब्लैक डीप नेक मिनी लेदर ड्रेस पहना है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने पर्ल वर्क नेकपीस कैरी किया है।

शिमर रेड बॉडीकॉन ड्रेस के साथ सुहाना ने स्मोकी आईज मेकअप किया है। स्टोन स्टडेड इयरिंग्स के साथ उन्होंने न्यूड लिप शेड चुना है।

व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में सुहाना गॉर्जियस लग रही हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने अपने चिक बॉन्स को हाइलाइट किया है।

सुहाना ने ब्लैक ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप के साथ मैचिंग पैंट पेयर किया है। सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ग्लिटरी बेस मेकअप किया है।

इस फोटो में एक्ट्रेस ने डीप नेक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहना है। शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

सुहाना ने हॉल्टर नेक शिमरी गाउन पहना है। हाईलाइटेड चीक्स और स्लीक मिडिल पार्टिंग बन से खूबूसरत लग रही हैं।

फोटो में सुहाना ने स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ड्रेस पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

सुहाना ने पिंक कलर का शॉर्ट ड्रेस पहना है, जिसके स्ट्रैप पर बो अटैच हैं। प्लंजिंग स्क्वायर नेकलाइन काफी अट्रैक्टिव लग रही है।

समर में दिखना है कूल, तो पहनें श्रद्धा आर्या की तरह ये ड्रेसेज

FASHION

स्वाति कुमारी