स्वाति कुमारी
मिथिला ने ब्लैक शाइनी पैंट, ब्रालेट और ब्लेजर पहना हुआ हैं। न्यूड मेकअप और मेसी हेयर उनके लुक को कंप्लीट कर रहे है।
फोटो में मिथिला ने ऑफ शोल्डर सीक्विन गाउन पहना है। मेसी हेयर बन और पर्पल आई मेकअप में वो काफी हॉट लग रही है।
अभिनेत्री ने पिंक कलर का शिमरी वन शोल्डर ड्रेस पहना है। ग्लॉसी मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
पिंक कलर के ड्रेस में मिथिला बेहद हॉट लग रही है। आउटफिट के फ्रंट पर कट आउट की डिटेलिंग है।
अभिनेत्री ने व्हाइट प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस पहना है। बंधे बाल और कानों में स्टड्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
येलो कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस में मिथिला का अंदाज़ देखने लायक है। इस लुक में वो काफी ग्लैमरस नज़र आ रही है।
मिथिला ने प्लंजिंग नेकलाइन व्हाइट टॉप को लॉन्ग पैंट के साथ टीम-अप किया है। एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने गोल्डन चेन कैरी की है।
मिथिला ने शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है। जिसमें थाई स्लिट की डिटेलिंग है। खुले बाल और हूप्स इयररिंग्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
इस फोटो में मिथिला ने ऑरेंज कलर की बॉडी हगिंग गाउन को मैचिंग ब्लेजर और हील्स के साथ कैरी किया है।
अभिनेत्री ग्रीन सीक्विन डीप नेक गाउन में खूबसूरत लग रही है। आउटफिट में लॉन्ग ट्रेन की डिटेलिंग है।
स्वाति कुमारी