वाणी कपूर के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लू ऑफ शॉल्डर गाउन में वाणी का लुक शानदार लग रहा है। ग्लिटरी आई मेकअप और इयरिंग्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

वाणी ने ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस के साथ हाई हील्स पहन रखी हैं। टाइट बन और मिनिमल मेकअप लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।

व्हाइट फ्रिंज डिटेलिंग वाले पैंट के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट नॉटेड स्टाइल क्रॉप टॉप पेयर किया है। मिनिमल एक्सेसरीज से लुक कंप्लीट किया है।

एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेकलाइन वाला एसिमेट्रिकल ड्रेस पहना है। उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ लुक परफेक्ट बनाया है।

ब्लू सेक्विन हाई स्लिट और वन शोल्डर ड्रेस में वाणी खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट के साथ उन्होंने बन हेयरस्टाइल कैरी किया है। 

येलो प्री-ड्रेप्ड रफल साड़ी और एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ में वाणी काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है।

वेकेशन पर वाणी ने पर्पल और व्हाइट कलर का बिकिनी सेट पहना है। खुले लहराते बाल अच्छे लग रहे हैं।

मिरर वर्क वाले रेड लहंगे के साथ वाणी ने मैचिंग वन शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। ओपन हेयर और नेकलेस से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। 

एक्ट्रेस ने आइवरी चिकनकारी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। चोकर नेकलेस और ग्लोइंग मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

इस फोटो में वाणी ने ब्लैक डीपनेक और थाई स्लिट ड्रेस कैरी की है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं। लो हेयर बन जच रहा है।

दिव्या खोसला कुमार के ट्रेडीशनल आउटफिट्स फेस्टिव सीज़न में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी