तारा सुतरिया के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

तस्वीर में तारा ने व्हाइट कलर का बॉडी हगिंग ड्रेस पहना है। उन्होंने लुक को डस्की मेकअप से कंप्लीट किया है।

तारा ने गोल्डन रेशम थ्रेड वाला बॉडीकॉन गाउन पहना है। इस स्ट्रैपलेस ड्रेस का फर डिज़ाइन गाउन के लुक को बढ़ा रहा है।

एक्ट्रेस ने व्हाइट बॉडी-हगिंग सीक्विन्ड ड्रेस पहनी है। इस फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ लॉन्ग इयररिंग्स और सिल्वर ब्रेसलेट पहना है।

 पिंक कलर के लहंगे के साथ तारा ने प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने हैवी कुंदन नेकपीस से लुक पूरा किया है।

तारा ने इस फोटो में नीले रंग के फ्लोरल प्रिंट बैकलेस ब्रालेट के साथ बैगी ब्लू रिप्ड जींस पेयर किया है। 

फोटो में तारा ने मिरर वर्क डीप नेक ब्रालेट के साथ डेनिम रिप्ड शॉर्ट्स और प्रिंटेड श्रग पहना है। एंकल लेंथ रस्टिक बूट्स खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

साटन सिल्क प्रिंटेड सलवार सूट में तारा बेहद खूबसूरत लग रही है। ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी से लुक निखर रहा है।

इस फोटो में रेड बिकिनी टॉप के साथ तारा ने मैचिंग स्ट्रेट फिटिंग हाई वेस्ट पैंट और ब्लेज़र कैरी किया है।

एक्ट्रेस ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंट बिकिनी के साथ मैचिंग  श्रग पेयर किया है। उन्होंने न्यूड लिप्स और  स्मोकी आइज़ से लुक कंप्लीट किया है। 

 समुद्र के किनारे पोज़ दे रही तारा ब्लैक एंड व्हाइट स्विमसूट में सुपरहॉट लग रही है। बैक पर ड्रामैटिक टाई-नॉट डिटेलिंग है।

मलाइका अरोड़ा के टॉप  10 जिम लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी