स्वाति कुमारी
एक्ट्रेस ने मिरर वर्क वाला रेड एंड व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहना है। सटल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है।
क्रीम कलर की रफल साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। ऑक्सीडाइज नेकलेस लुक को परफेक्ट बना रही हैं।
मेटैलिक हॉल्टर नेक गाउन में श्रिया बेहद हॉट लग रही हैं। आउटफिट में थाई-स्लिट की डिटेलिंग लुक को बोल्ड बना रही हैं।
श्रिया ने ग्रीन सेक्विन लहंगे के साथ मैचिंग वन शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। डायमंड इयरिंग्स और पोनीटेल हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
इस फोटो में श्रिया ने शिमरी वन शोल्डर ड्रेस पहना है। उन्होंने बन हेयर स्टाइल के साथ स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।
श्रिया ने रेड कलर का रफल डिज़ाइन वाला ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी किया है। ग्लोइंग मेकअप के साथ खुले बाल जच रहे हैं।
गोवा के बीच पर श्रिया सरन येलो फ्लोरल प्रिंटेड बिकिनी में मस्ती करती नज़र आ रही हैं। उनका ये लुक वेकेशन के लिए परफेक्ट है।
एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का प्लंजिंग नेकलाइन वाला थाई-हाई स्लिट गाउन पहना है। उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है।
श्रिया ने फोटो में सिल्वर कलर का वन शोल्डर गाउन वियर किया है। आउटफिट में कट-आउट और थाई स्लिट की डिटेलिंग हैं।
इस फोटो में मैरून कलर की सेक्विन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ और डायमंड ड्रॉप इयरिंग्स स्टाइल किया है।
स्वाति कुमारी