श्रद्धा कपूर के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

ग्रीन मेटैलिक ट्यूब ड्रेस में श्रद्धा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 अभिनेत्री ने ब्लैक धोती स्टाइल लहंगा-चोली पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप से लुक निखर रहा है।  

 श्रद्धा ने पर्पल सीक्विन साड़ी को ब्लैक वेलवेट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। डायमंड डेगलर्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

ब्लू एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन वाले ट्रेन गाउन को श्रद्धा ने मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया है। आउटफिट पर नेट स्लीव्स की डिटेलिंग है।

फोटो में श्रद्धा ने ब्रोकेड प्रिंट क्रॉप टॉप को फ्लेयर्ड वेलवेट पैंट के साथ स्टाइल किया है। उनका ये इंडो-वेस्टर्न लुक कमाल लग रहा है।

श्रद्धा ने चिकनकारी कुर्ती और शरारा पहना है, जो एलीगेंट लग रहा है। स्मोकी आईज़ मेकअप और हैवी ईयररिंग्स के साथ लुक जच रहा है।

वेकेशन पर श्रद्धा ने येलो हॉल्टर नेक टॉप के साथ व्हाइट साराेंग पहना है। उन्होंने वेवी लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा है।

श्रद्धा ने व्हाइट ड्रेस को मैचिंग हील्स और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया है। नेकलाइन पर पिंक फ्रिल्स भी लगी हैं।

श्रद्धा ने मिरर वर्क वाली येलो साड़ी पहनी है, जिसमें सिल्वर कलर से एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने मांगटीका भी  कैरी किया है। 

श्रद्धा ब्लैक थाई स्लिट ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। लुक पूरा करने के लिए उन्होंने खुले बालों के साथ हूप्स पहने है।

अनुष्का शर्मा के टॉप 10 वेकेशन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी