सारा तेंदुलकर के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लैक ऑफ शोल्डर जंपसूट में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुले बालों के साथ नो मेकअप लुक उन पर जच रहा है।

वेकेशन पर सारा ने व्हाइट हॉल्टर नेक शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग स्टोल और स्टाइलिश ब्लैक सैंडल पेयर किया है। 

योगा क्लास के लिए सारा ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैरून टाइट्स पहना है। इसके साथ उन्होंने ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया  है।

सारा ने ग्रीन बूटा वर्क वाले शरारा के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। खुले बाल और मांग टीका उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।

सारा ने इस फोटो में ब्लैक प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पेयर किया है। आउटफिट में थाई स्लिट और बलून स्लीव्स की डिटेलिंग है।

सारा ने फोटो में मस्टर्ड येलो कलर का शॉर्ट रुच्ड ड्रेस पहना है। लुक को उन्होंने स्ट्रैपी व्हाइट हील्स और मेसी बन के साथ स्टाइल किया है।

सारा फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट में स्वीटहार्ट प्लंजिंग नेकलाइन और पफ स्लीव्स की डिटेलिंग है।

गोटा पट्टी वर्क वाले ऑरेंज शरारा को सारा ने मैचिंग दुपट्टे और श्रग के साथ स्टाइल किया है। उनका ये लुक बेहद प्यारा लग रहा है।

इस फोटो में सारा ने ऑफ व्हाइट पैंट के साथ वी-नेक क्रॉप टॉप और एक स्लिंग बैग कैरी किया है।

सारा ने पेस्टल पिंक सिल्क लहंगे के साथ हेवी एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने लुक को गजरा बन के साथ कंप्लीट किया है।

 इस जन्माष्टमी पर रीक्रिएट करें पेस्टल कलर की ये एथनिक ड्रेसेज

FASHION

स्वाति कुमारी