स्वाति कुमारी
रुपाली ने ब्लू कलर के कैप स्टाइल टॉप के साथ मैचिंग फ्रंट कट स्कर्ट पहना है। उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन रखा है।
फोटो में रूपा गांगुली ने प्रिंटेड कफ्तान स्टाइल शॉर्ट ड्रेस पहना है। न्यूड मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
फोटो में रुपाली ने ब्राउन शिमरी ड्रेस पहनी है, जो वन-शोल्डर पैटर्न में है। उन्होंने स्टड ईयररिंग्स से लुक पूरा किया है।
रुपाली ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन जरी से काम किया गया है। उन्होंने गले में चोकर नेकलेस पहना है।
रूपाली ने मल्टीकलर शर्ट को स्पैगिटी टॉप और बेज कलर की पैंट के साथ टीम अप किया है। उन्होंने बालों में हाफ बन बनाया है।
अभिनेत्री ने ब्लू अनारकली सूट पहना है, जिसमें स्टोन वर्क का काम किया हुआ है और हेमलाइन पर सिल्वर गोटा पट्टी भी है।
रुपाली ने ब्लू कफ्तान ड्रेस के साथ कुंदन वर्क नेकलेस पहना है। मिनिमल मेकअप और हाई पोनी से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
फोटो में पिंक चंदेरी सिल्क लहंगे के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज़ और दुपट्टा पेयर किया है। उन्होंने लुक लेयर्ड नथ से कंप्लीट किया है।
पीले रंग की फ्रंट स्लिट वाली कुर्ती के साथ रूपा ने डेनिम जीन्स पहना है। बालों में हल्के कर्ल उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
रुपाली ने फ्लोरल प्रिंट पैंट सूट के साथ ऑफ व्हाइट स्पैगिटी टॉप पेयर की है और गले में लेयर्ड चेन नेकलेस पहना है।
स्वाति कुमारी