स्वाति कुमारी
ड्रॉप-डाउन स्लीव्स वाले पिंक गाउन में राशि प्यारी लग रही हैं।उन्होंने साइड पार्टेड हेयर स्टाइल के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की है।
इस फोटो में राशि ने पिंक सेक्विन फ्रंट कट आउट गाउन पेयर किया है। आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है।
एनिमल प्रिंटेड हॉल्टर नेक ड्रेस में राशि गॉर्जियस लग रही हैं। हूप्स इयरिंग्स और ग्लोइंग मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
राशि ने ऑफ शोल्डर डिटेलिंग वाला कटआउट जंपसूट वियर किया है। ग्लिटरी आई मेकअप और खुले बाल लुक को बोल्ड बना रहे हैं।
पीच कलर की नेट साड़ी के साथ राशि ने डिजाइनर ब्लाउज़ पहना है। चोकर नेकलेस व बालों में मेसी बन खूब जच रहे हैं।
मालदीव वेकेशन के दौरान राशि ने ग्रीन कलर का स्विमसूट पहना है, जिसमें उनका बेहद सेक्सी लुक नजर आ रहा है।
रेड कलर के लहंगे और चोली में राशि ग्लैमरस लग रही हैं। हैवी मांग टीका के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है।
राशि ने मैरून वी नेकलाइन वाला अनारकली सूट पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।
फोटो में एक्ट्रेस ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड फ्लोई गाउन पेयर किया है। आउटफिट में रफल स्लीव्स की डिटेलिंग अच्छी लग रही हैं।
ग्रीन कांजीवरम साड़ी और मैचिंग ब्लाउज़ में राशि सुंदर लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स पेयर किया है।
स्वाति कुमारी