स्वाति कुमारी
एक्ट्रेस ने पर्पल पफ स्लीव्स वाले ब्लेज़र के साथ मैचिंग ट्यूब टॉप और मिनी स्कर्ट पहना है। उन्होंने बालों को हाई पोनीटेल लुक दिया है।
पीच कलर के गाउन के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा कैरी किया है। काले चश्मा और कुंदन ज्वेलरी से लुक परफेक्ट बनाया है।
पिंक ट्राउज़र और मैचिंग ब्रालेट में प्राजक्ता हॉट लग रही हैं। उन्होंने लेयर्ड नेकपीस के साथ बालों को कर्ल करके खुला रखा है।
वेकेशन के दौरान प्राजक्ता कोली ने ऑरेंज कलर का टू पीस बिकिनी सेट पहना है। उनकी ये तस्वीर दुबई की है।
ग्रीन कलर के अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड कुर्ते के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग शरारा पैंट वियर किया है। कानों में झुमके और खुले बाल जच रहे हैं।
ब्लू कलर के फ्लावर प्रिंटेड लहंगे में प्राजक्ता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बन के साथ गजरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
एक्ट्रेस ने शॉर्ट डेनिम स्कर्ट के साथ नॉटेड व्हाइट टी शर्ट और शूज़ पेयर किया है। उनका कैजुअल लुक शानदार लग रहा है।
मस्टर्ड कलर के फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। माथे पर बिंदी और कानों में डेंगलर्स इयरिंग्स जच रहे हैं।
प्राजक्ता ने पर्पल कलर के हाई वेस्ट जींस के साथ बैगी स्लीव्स वाला क्रॉप हुडी पहना है। न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
ब्लैक एंड व्हाइट कलर के बैकलेस जंपसूट और बूट्स में प्राजक्ता बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। आउटफिट में हॉल्टर नेक की डिटेलिंग है।
स्वाति कुमारी