निधि शाह के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

 सिल्वर मेटैलिक स्ट्रैपी ड्रेस के साथ निधि ने न्यूड मेकअप किया है। डायमंड डेंगलर्स के साथ उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है।

ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। आउटफिट के साथ उन्होंने बालों में खूबसूरत ब्रेड्स बनाया है।

फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लू कॉर्सेट टॉप के साथ मैचिंग कोट-पैंट स्टाइल किया है। सिल्वर हूप्स और बालों में बन अच्छा लग रहा है।

डबल शेड साड़ी में निधि गॉर्जियस लग रही हैं। आउटफिट में मिरर वर्क और थाई स्लिट की डिटेलिंग लुक को बोल्ड बना रहा हैं। 

वेकेशन पर निधि ने मल्टीकलर्ड स्ट्राइप्ड बिकिनी टॉप के साथ ब्लैक स्किनी फिट स्कर्ट पहना है। खुले बालों के साथ न्यूड मेकअप जच रहा है।

इस फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक वन शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें ड्रामेटिक स्लीव्स और थाई स्लिट की डिटेलिंग हैं।

ब्लैक हॉल्टर नेक टॉप के साथ एक्ट्रेस ने फ्लेयर्ड जींस पहना है। उन्होंने गोल्डन हूप्स और पोनीटेल हेयर स्टाइल से लुक पूरा किया है।

ऑरेंज लहंगे और मिरर वर्क वाले ब्रालेट ब्लाउज़ में निधि प्यारी लग रही हैं। माथे पर स्टोन स्टडेड मांग टीका उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।

ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ निधि ने रीप्ड जींस पहना है। बालों को बन लुक देकर उन्होंने लेयर्ड गोल्ड प्लेटेड नेकपीस पहना है।

गोवा में निधि ने फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप के साथ पीच कलर का सारोंग कैरी किया है। फेदरी स्टाइल इयरिंग्स जच रहा है।

कटरीना कैफ के टॉप 10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी