कुशा कपिला के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

एक्ट्रेस ने ड्रामेटिक स्लीव्स वाला सेक्विन ब्लैक ड्रेस पेयर किया है। उन्होंने विंग्ड आईलाइनर के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है।

गोल्डन शिमर लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप और डेगलर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। 

ब्लू ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ कुशा ने मैचिंग थाई हाई स्लिट स्कर्ट स्टाइल किया है। उन्होंने लेयर्ड नेकपीस से लुक कंप्लीट किया है।

कुशा ने ऑफ शोल्डर नेकलाइन वाला ऑरेंज फ्लोई गाउन पहना है। उन्होंने कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

कुशा ने रेड हॉल्टर नेक टॉप के साथ मैचिंग रुच्ड स्कर्ट और श्रग पहना है। टिंटेड चीक्स और कर्ली ओपन हेयर स्टाइल कूल लग रहा है।

कुशा ने फोटो में ब्लैक लेस ब्रालेट के साथ लाइनिंग वाला कोट-पैंट पहना है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

मैटेलिक ऑफ शोल्डर गाउन में कुशा बेहद हसीन लग रही हैं। ग्लॉसी लिपशेड से उन्होंने लुक को क्लासी टच दिया है।

 कुशा ने ब्लैक सेक्विन बॉर्डर वाले शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग सी-थ्रू ब्लाउज़ पहना है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग हैं। 

वेकेशन पर कुशा ने प्रिंटेड थाई स्लिट स्कर्ट के साथ पिंक ब्रालेट और मैचिंग श्रग पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज से लुक कंप्लीट किया है।

ड्रॉप-डाउन स्लीव्स वाले फ्लोरल ड्रेस में कुशा बेहद खूबसूरत लग रही है। उन्होंने खुले बालों के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी है।

कटरीना कैफ के टॉप 10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी