जैकलीन फर्नांडीज़ के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

इस फोटो में अभिनेत्री येलो कलर के एनिमल प्रिंट स्लिट ड्रेस में ग्लैम डॉल लग रही हैं। उन्होंने स्मोकी मेकअप किया हुआ है।

जैकलीन व्हाइट कलर के बॉडीसूट में बेहद हॉट लग रही हैं। ग्लॉसी लिपस्टिक और पिंक ब्लश उनकी खूबसूरती और बढ़ा रही हैं।

ब्लैक फ्लोरल लहंगे को जैकलीन ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है। सिल्वर ज्वेलरी लुक को परफेक्ट बना रही हैं।

दुबई में वेकेशन के दौरान अभिनेत्री ने ब्लू प्रिंटेड डीप नेक मोनोकिनी को ब्लैक शेड्स के साथ स्टाइल किया है। 

फोटो में जैकलीन ने ब्लैक लेस ब्रालेट के साथ मैचिंग शिमरी कोट और पैंट पहना है. जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही हैं।

येलो सीक्‍वेंस वर्क साड़ी के साथ जैकलीन ने सिल्‍वर सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज़ पहना है। ग्लॉसी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

इस फोटो में जैकलीन ने पर्पल कलर के नॉटेड टॉप को मैचिंग थाई स्लिट स्कर्ट और स्टड ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।

अभिनेत्री ने फोटो में लेटेक्स ऑफ शोल्डर पिंक जंपसूट को ग्रे मेटैलिक पॉइंटेड स्टिलेटोज़ के साथ टीम अप किया है।

अभिनेत्री सी-ग्रीन थाई स्लिट गाउन में कहर ढा रही हैं। ड्रॉप डायमंड और हाई हील्स के साथ उन्होंने लुक पूरा किया है।

मल्टीकलर्ड वन ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में जैकलिन कमाल लग रही हैं। आउटफिट में कट आउट और थाई स्लिट की डिटेलिंग हैं।

हिमांशी खुराना के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी