दीया मिर्जा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

दीया ने पेस्टल कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने नेकलेस और कानों में मैचिंग इयररिंग्स कैरी किया है।

अभिनेत्री ने होलोग्राफिक हैंड-कॉर्डेड कढ़ाई वाला ब्लैक वन-शोल्डर गाउन पहना है। ग्लॉसी मेकअप लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

फोटो में दीया ने येलो बनारसी सिल्क साड़ी पहनी हुई है। साथ में मिनिमल ज्वेलरी और ओपन हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहे है।

दीया ने येलो कुर्ता के साथ मैचिंग पैंट और दुपट्टा कैरी किया है। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सटल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है।

पर्पल पैंट सूट में दीया बॉस लुक वाइब्स दे रही हैं । कानों में सिल्वर बालियां और डार्क टोन मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया। 

अभिनेत्री ने बांधनी लहंगे को डीप नेक चोली के साथ पेयर किया है। इसके पैटर्न को गोटा पट्टी के साथ हाईलाइट किया गया है।

 वेकेशन के दौरान दीया ने ग्रीन बिकिनी के साथ मैचिंग मिरर वर्क श्रग कैरी किया है। ग्लॉसी मेकअप में वह काफी हसीन लग रही है।

अभिनेत्री ने पर्पल और व्हाइट शेड फ्लोरल साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। साथ ही उन्होंने गोल्ड एम्ब्रॉयडरी वाली बेल्ट पहनी है।

दीया ने ज़रदोज़ी वर्क आइवरी लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने कुंदन वाली खूबसूरत ज्वेलरी पहनी है।

 ब्लू  हॉल्टर नेक गाउन को दीया ने गोल्डेन बेल्ट के साथ टीम अप किया है। स्ट्रेट ओपन हेयर में अभिनेत्री परी से कम नहीं लग रही।

मौनी रॉय के टॉप 10 वेकेशन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी