बर्थडे गर्ल राधिका मदान के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

बोलैरो जैकेट के साथ क्रिस्टल ब्रालेट और वाइड लेग्ड पैंट्स कैरी किया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर इस पर सूट कर रहे हैं।

इस फोटो में ग्रीन और व्हाइट प्रिंट के हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप के साथ राधिका ने मैंचिग स्लिट स्कर्ट पेयर किया है। 

राधिका मदान ने फोटो में ऑफ शोल्डर फिश कट गोल्डन पहना है। उन्होंने लुक को रेड लिपस्टिक से पूरा किया है।

पिंक ऑर्गेजा साड़ी को अभिनेत्री ने एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ के साथ पहना है। माथे पर बिंदी और मैचिंग इयरिंग्स लुक को एन्हांस कर रहे हैं।

गोवा में वेकेशन के दौरान अभिनेत्री ने रेड कलर की बिकिनी पहनी हैं, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं।

 राधिका ने येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग मिनी स्कर्ट कैरी किया है। आउटफिट में डबल फ्रिल स्लीव्स की डिटेलिंग है।

राधिका व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट के फ्रंट में वी-शेप कट आउट लुक को ग्लैमर बना रहा है।

राधिका ने फुलकारी लहंगे को राउंड नेक चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ पहना है। उन्होंने ईयरिंग्स और मांग टीके से लुक कंप्लीट किया है।

राधिका ने बेज कलर के ब्रालेट टॉप के साथ फ्रंट स्लिट बॉडीकॉन स्कर्ट पहना है। साथ में मेकअप ग्लॉसी रखा है।

राधिका ने मिरर वर्क कुर्ती को मल्टी कलर्ड स्ट्राइप्ड शरारा और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग में इन हसीनाओं ने फ्लॉन्ट किया एथनिक लुक

FASHION

स्वाति कुमारी