परिणीति चोपड़ा के टॉप 10 इंडियन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ पहना है, जिस पर गोल्डन फ्लोरल प्रिंट हैं।

सिल्वर एंब्रॉयड्रेड लहंगे और पर्ल वर्क ज्वैलरी में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है।

परिणीति ने मैरून प्रिंटेड पेप्लम कुर्ते को धोती स्टाइल पैंट के साथ स्टाइल किया है। ग्लोइंग मेकअप के साथ खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

परिणीति ने फ्लोरल सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

रेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ परिणीति चोपड़ा ने हाइनेक ब्लाउज़ पहना है। शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा है।

परिणीति ने गोल्डन एंब्रॉयड्रेड वाले ब्लू लहंगे के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पेयर किया है। गोल्डन नेकपीस आउटफिट का लुक बढ़ा रहा है।

अभिनेत्री ने ब्लैक सेक्विन वर्क साड़ी के साथ सी-थ्रू फैब्रिक से बना हाईनेक ब्लाउज़ पेयर किया है, जिसमें फुल स्लीव्स है।

परिणीति ने पिंक लाइनिंग वाली सिल्क साड़ी के साथ बोट नेकलाइन वाला मस्टर्ड येलो ब्लाउज़ पहना है।  उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है।

क्रीम कलर के फ्रंट स्लिट कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने फ्लोई स्कर्ट पहना है। आउटफिट में मिरर वर्क की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं।

इस फोटो में पर्पल - ब्लू शेड मिक्स सेक्विन साड़ी के साथ परिणीति चोपड़ा ने ब्लैक डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है

फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट हैं शहनाज गिल के ये लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी