राधिका आप्टे के टॉप 10 बोल्ड लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लैक शिमरी डीप नेक ड्रेस में राधिका हॉट लग रही हैं। मिनिमल मेकअप से उन्होंने लुक को पूरा किया है।

 अभिनेत्री ने ब्लैक डीप नेक ब्रालेट के साथ पर्पल शिमरी फिश कट स्कर्ट स्टाइल किया है। ग्लॉसी मेकअप से उनका लुक निखर रहा है।

ब्लू प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में राधिका हॉट लग रही हैं। न्यूड मेकअप और मैसी हेयर से उन्होंने लुक परफेक्ट बनाया है।

 राधिका ने प्रिंटेड स्कर्ट के साथ मैचिंग स्ट्रैपी क्रॉप टॉप पहना है। कानों में बड़े इयररिंग्स और बालों में बन स्टाइल अच्छे लग रहे हैं।

अभिनेत्री ने ब्लैक लेदर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना है। जिसके, फ्रंट में कट आउट की डिटेलिंग हैं। उन्होंने हेयर ओपन रखे हैं।

 राधिका ने ब्लैक मोनोकिनी के साथ शिमरी ओवरसाइज्ड जैकेट पेयर किया है। रेड बोल्ड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

पर्पल पैंट के साथ राधिका ने व्हाइट इनफिनिटी शेप क्रॉप टॉप टीम अप किया है। कानों में स्टड इयररिंग्स कमाल लग रहे हैं।

अभिनेत्री ने ग्रीन पैंट सूट के साथ नेट फैब्रिक का टॉप पेयर किया है। पर्पल कलर का लिपशेड इस आउटफिट पर जंच रहा है।

इस फोटो में राधिका ने हॉल्टर नेक ग्रीन ट्यूब टॉप के साथ मैचिंग हाई वेस्ट पैंट पहना है। उन्होंने ग्लोइंग मिनिमल मेकअप किया है।

 व्हाइट वन शोल्डर ड्रेस में राधिका कमाल लग रही हैं। आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग हैं, जो लुक को बोल्ड बना रहा है।

दीपिका पादुकोण के टॉप  10 वेस्टर्न लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी