स्वाति कुमारी
कियारा ने डेनिम शर्ट के साथ स्किनी फिट जींस पहना है। साथ में उन्होंने DIOR का बैग भी कैरी किया है।
कियारा ने ब्लैक रिप्ड जींस पर व्हाइट टॉप और ओवरसाइज्ड येलो जैकेट पेयर किया है। वह नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं ।
एक्ट्रेस ने न्यूड शेड स्लीवलेस टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर और स्लिंग पर्स कैरी किया है। उन्होंने लुक को ब्रेसलेट से पूरा किया है।
कियारा सी ग्रीन टॉप और ब्लू लूज़ जींस में गॉर्जियस लग रही। व्हाइट कैप कूल लुक दे रही हैं ।
कियारा ने डीप नेक मैक्सी ड्रेस को डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया है। उन्होंने लुक को सटल मेकअप से कंप्लीट किया है।
एयरपोर्ट पर कियारा ब्लैक क्रॉप टॉप और व्हाइट ट्राउज़र में नजर आई। येलो डिज़ाइनर बैग आउटफिट के साथ जंच रहा है।
कियारा ने नियॉन ग्रीन और ब्लैक एलेक्जेंडर वैंग क्रॉप टॉप को ब्लैक ट्राउजर और स्पोर्ट्स शूज के संग पेयर किया है।
फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक स्पेग्टी टॉप को डबल शेड ट्राउजर और स्पोर्ट्स शूज के साथ पहना है। हाथ में फ्लोरल ल्टीलकर बैग है।
कियारा ने ऑरेंज कलर का को-ऑर्ड सेट पहना है। उन्होंने लुक खुले बाल और ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया है।
एक्ट्रेस ने मिरर वर्क सिल्क कुर्ती को मैचिंग दुपट्टेे और व्हाइट पैंट संग पहना है। उन्होंने मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है।
BY SWATI KUMARI