डबल शेड साड़ी पहनने के लिए इन अभिनेत्रियों के लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

दीपिका ने येलो प्लीटेड ब्लाउज़ के साथ मल्टीकलर्ड शेड वाला प्लीटेड साड़ी पहना है। मिनिमल मेकअप लुक को परफेक्ट बना रहा है।

शिल्पा ने ब्लू एंड रेड मिक्स प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के साथ पहना है। ग्लिटरी आई मेकअप से उनका लुक निखर रहा है।

ब्लश पिंक और व्हाइट कॉम्बिनेशन साड़ी और डीप नेक ब्लाउज़ के साथ हाथों में चूड़ियां पहने दिशा खूबसूरत लग रही  हैं।

शहनाज़ ने ग्रीन और गोल्डन शेड मिक्स साड़ी पहना है। साथ ही उन्होंने कानों में झुमके और गले में ग्रीन नेकलेस कैरी किया है।

तमन्ना ने पर्पल कलर के डबल शेड शिमरी साड़ी को मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है। चोकर और स्ट्रेट हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।

आलिया ने पिंक और रेड मिक्स साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पहना है। माथे पर बिंदी और सिंपल आई मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

काजोल ने लाइट पर्पल और ब्लैक शिमर साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। साइड पार्टेड हेयर स्टाइल लुक को परफेक्ट बना रहा है।

जाह्नवी ने पिंक के डबल शेड शिफॉन साड़ी को मैचिंग एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ के साथ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ हेयर ओपन रखा है।

अमीषा पटेल के टॉप 10 वेकेशन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी