अंजली मृणाल
विंटर सीजन आ गया है और इसी के साथ टाइम आ गया है अपने विंटर वार्डरोब को अपग्रेड करने का !
इसलिए, आज हम आपको बताएंगे अपने विंटर वार्डरोब को अपग्रेड करने के आसान और स्टाइलिश तरीके।
बोल्ड कलर्स आपके बोरिंग ऑउटफिट्स में रंग भर देते हैं। इसलिए इन्हें विंटर वॉर्डरोब में जरूर ऐड करें।
विंटर वॉर्डरोब को अपग्रेड करने के लिए स्कार्फ, ग्लव्स और हैट्स की लेयरिंग सबसे बेस्ट है।
पफ़र जैकेट आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाता है। इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है।
विंटर वॉर्डरोब के साथ-साथ बेसिक ऑउटफिट को ट्रांसफॉर्म करने के लिए आप बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विंटर वॉर्डरोब में शॉल्स और नैकटाइस को जरूर ऐड करें। ये फैशनेबल के साथ ही फंक्शनल भी होते हैं।
विंटर वॉर्डरोब में ट्रेंच कोट जरूर ऐड करें। ये जितना फैशनेबल लगता है उतना ही ठंड से भी बचाता है।
कलरफुल निटेड कार्डिगन आपके बोरिंग लुक को भी अट्रैक्टिव बना देते हैं। इन्हें विंटर वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
अंजली मृणाल