प्रियंका शर्मा
फिल्म भोला शंकर में काम करने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीमुखी का ये है आकर्षक लहंगा लुक-
वेलवेट वाइन लहंगा
श्रीमुखी ने वाइन रंग के लहंगे को फ्लोरल मोटिफ्स वाले कैप स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था।
फ्लोरल लहंगा
इस पीले रंग के फ्लोरल लहंगे के साथ फुल स्लीव रेड ब्लाउज में श्रीमुखी बेहद सुंदर लग रही थीं।
पाउडर पिंक लहंगा
पाउडर पिंक लहंगे में श्रीमुखी बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। इस लहंगे को उन्होंने पाउडर ब्लू दुपट्टा को पेयर किया था।
शिमरी लहंगा
श्रीमुखी ने यहां ऑरेंज शिमरी लहंगे को मैचिंग रंग के फुल स्लीव ब्लाउज और पिस्ता (हरे रंग) के दुप्पटे के साथ पेयर किया था।
ऑलिव ग्रीन लहंगा
सिल्वर रंग के गोटा-पट्टी के काम वाले ऑलिव ग्रीन लहंगे में गजब लग रहीं थीं श्रीमुखी।
गोल्डन लहंगा
इस स्टाइलिश गोल्डन मिरर वर्क वाले लहंगे में गजब ढा रही हैं श्रीमुखी। इसके साथ उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया था।
ग्रे लहंगा
ग्रे लहंगे के साथ सेक्विन और गोल्डन ब्रोकेड वर्क वाले ब्लैक ब्लाउज के साथ श्रीमुखी ने ब्राउन-टोन्ड मेकअप किया था।
येलो शिमरी लहंगा
श्रीमुखी ने इस येलो शिमरी लहंगा को एथनिक ग्रीन चोकर नेकलेस इयररिंग के साथ पेयर किया था।