गर्मियों की शादी के लिए बेस्ट हैं पेस्टल कलर के ये टॉप 10 लहंगे

FASHION

स्वाति कुमारी

तारा सुतारिया ने पेस्टल पिंक लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पेयर किया है। आउटफिट पर सिल्वर ब्रॉन्ज थ्रेड और सेक्विन वर्क की डिटेलिंग है।

पेस्टल बेज लहंगे के साथ अदिति राव हैदरी ने मैचिंग चोली कट ब्लाउज़ पहना है। कुंदन और पन्ना चोकर नेकलेस के साथ उन्होंने मेकअप को मिनिमल रखा है।

जाह्नवी कपूर पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगा-चोली में बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने लुक मैचिंग ईयररिंग्स और डायमंड रिंग के साथ पूरा किया है।

दिशा पाटनी ने फ्लोरल मोटिफ्स की पेस्टल पिंक एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ सिल्वर रंग का डीप स्वीटहार्ट कट नेकलाइन ब्लाउज़ पहना है।

रकुल प्रीत सिंह ने पेस्टल कलर के मिरर वर्क लहंगे के साथ मैचिंग यू नेकलाइन ब्लाउज़ पहना है। मांग टीका खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है।

कृति सुरेश ने पेस्टल कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा-चोली पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर हैवी एंब्रॉयड्रेड लेस लगाई गई है।

पाउडर ब्लू और डस्ट पिंक लहंगे के साथ कियारा आडवाणी ने मैचिंग फ्रंट कट चोली पहना है। उन्होंने लुक को चोकर स्टाइल नेकपीस से कंप्लीट किया है। 

इस पेस्टल ब्लू मिरर वर्क लहंगे के साथ करीना कपूर ने मैचिंग श्रम पेयर किया है। चोकर नेकलेस और ग्लोइंग मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने पेस्टल कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ मिरर वर्क ब्लाउज़ पहना है। ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी से उन्होंने लुक पूरा किया है।

अनन्या पांडे के पेस्टल शेड लहंगे पर थ्री-डी फ्लोरल एंब्रॉयडरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने फ्लोई स्कर्ट के साथ डीप नेक क्रॉप ब्लाउज़ पहना है। 

फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट हैं अभिनेत्रियों के ये अनारकली सूट्स

FASHION

स्वाति कुमारी