इन स्टार्स ने लूट ली 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' की महफिल

FASHION

स्वाति कुमारी

फ्रांस में शुरू हुए 77वें कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में दुनियाभर की फिल्‍मों का जमावड़ा शुरू हो चुका है। इस बार भी भारतीय स्टार्स ने रेड कारपेट पर अपने खूबसूरत लुक्स से तहलका मचाया है।

 व्हाइट थाई-हाई स्लिट गाउन में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लो नेकलाइन के साथ वेस्ट पर बेल्ट की डिटेलिंग सैटिन मैचिंग फैब्रिक से की गई है।

ऐश्वर्या राय ने फाल्गुनी शेन पीकॉक का सिल्वर और ब्लू शिमरी गाउन पहना है, जिसे फिशटेल के साथ ब्लिंगी लुक दिया गया है। स्मोकी आईज़, ग्लोइंग मेकअप और खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

उर्वशी ने रेड और ट्रांसपैरेंट कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है, जिसपर लाल रंग से एम्बेलिश्मेंट की गई है। आउटफिट में मैचिंग पफ स्लीव्स को जोड़कर शानदार लुक दिया गया है।

दीप्ति साधवानी ने ऑरेंज कलर का शिमर गाउन पहना है, जिसमें थाई-हाई स्लिट और लॉन्ग ट्रेल की डिटेलिंग है। ग्लिटरी आई मेकअप के साथ उन्होंने बालों में मैसी क्राउन बन बनाया है।

सुनंदा शर्मा ने सफेद एंब्रॉयडरी वाले अनारकली के साथ धोती स्‍टाइल लोअर पहना है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने नथ और मांग टीका कैरी किया। उनका ये देशी लुक बेहद प्यारा लग रहा है।

नमिता थापर ने थाई स्लिट डिटेलिंग वाला मिंट ग्रीन कलर का गाउन पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ग्लैम मेकअप और मिनिमल डायमंड ज्वेलरी के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया। 

 'हीरामंडी' फेम ऋचा चड्ढा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी