मनीष मल्‍होत्रा के ब्राइडल आउटफिट्स में इन सेलिब्रिटीज़ ने ढाया कहर

FASHION

स्वाति कुमारी

 अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया गोल्‍डन लहंगा पहना था। आउटफिट पर ज्‍योमैट्रिक आर्टवर्क की डिटेलिंग थी।

उर्मिला मातोंडकर का वेडिंग आउटफिट भी मनीष ने तैयार किया था। उन्होंने पिंक-रेड मिक्स कलर का एंब्रॉयड्रेड सिल्क और ब्रोकेड लहंगा पेयर किया था।

कनिका कपूर ने शादी में हेवी पेस्टल पिंक एम्ब्रॉयड्री वाला लहंगा पहना था। आउटफिट के साथ उन्होंने हेवी लेयर्ड पर्ल और रूबी नेकलेस स्टाइल किया था।

ईशा अंबानी ने संगीत सेरेमनी में मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया लहंगा पहना था, जिसमें गोल्‍डन और सिल्‍वर सेक्विन वर्क की डिटेलिंग थी। 

 आलिया ने मेहंदी सेरेमनी में पिंक लहंगा पहना  था। आउटफिट पर कश्मीरी और चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी  के साथ पैचवर्क की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही थी। 

प्रीति जिंटा ने शादी में मोटिफ वर्क वाला ट्रेडिशनल लाल लहंगा-चोली पहना था। आउटफिट के साथ उन्होंने जड़ाऊ ज्वेलरी और बोड़ला पहना था।

कियारा की शादी का जोड़ा भी मनीष ने डिज़ाइन किया था। इसे असली स्वरोवस्की क्रिस्टल से तैयार किया गया था। एमराल्ड ज्वैलरी से लुक कंप्लीट किया था।

आलिया भट्ट के टॉप 10 इंडियन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी