कृति सेनन के ये ब्लाउज़ डिज़ाइन हैं कमाल

FASHION

स्वाति कुमारी

कृति के इस फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज की नेकलाइन V स्टाइल में डीप कट की गई है जो साड़ी और लहंगे के साथ भी अच्छे लगते हैं। 

कृति सेनन ने एक्वा ब्लू लहंगे के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जिसमें कर्व कट में एम्बेलिश्ड नेकलाइन है। 

 कृति के पैडेड फुल स्लीव्स और शियर ब्लाउज़ में कटवर्क की डिटेलिंग है जिसे उन्होंने सफेद लहंगे के साथ पहना है। 

 स्वीटहार्ट नेक और चौड़ी स्लीवलेस वाले इस ब्लाउज को एक्ट्रेस ने सीक्विन बॉर्डर वाली पिंक प्लेन साड़ी के साथ पहना है।

कृति के पिंक फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज़ में बोट नेकलाइन की डिटेलिंग है जिसे उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाले साड़ी के साथ पहना है।

रेड कलर की शियर शिमरी प्री ड्रेप्ड साड़ी को कृति ने मैचिंग स्ट्रेपलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है।

कृति सेनन के गोल्डन शिमर फुल स्लीव्स ब्लाउज़ का स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके कॉलरबोन्स को हाईलाइट कर रहा है। 

शिमर ब्लू शीयर साड़ी के साथ कृति ने मैचिंग स्ट्रैपी हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग है।

पार्टी में पहनें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड शिमर आउटफिट्स

FASHION

स्वाति कुमारी