स्वाति कुमारी
लाल रंग के एंब्रॉयड्रेड लहंगे-चोली में शनाया कपूर बेहद हॉट लग रही हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ गले में लेयर्ड नेकपीस पहना है।
रॉयल ब्लू कलर के क्रेप साड़ी और मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ में रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस फोटो में ब्लू कलर के मिरर वर्क वाले शीर लहंगे के साथ दिशा पाटनी ने मैचिंग प्लंजिंग नेक कॉर्सेट ब्लाउज़ स्टाइल किया है।
ऐश्वर्या राय ने मल्टीकलर अनारकली सूट पहना है जिसमें थ्रेड एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है। कुंदन हार और मांग टीके से ओवर ऑल लुक कंप्लीट किया।
सीमा गुजराल के शीर एंब्रॉयडरी वाले साड़ी में मानुषी छिल्लर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। क्लासिक रेड लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया है।
फ्लोरल मोटिफ वर्क वाले मिंट ग्रीन लहंगे-चोली में अनन्या पांडे बेहद हॉट लग रही हैं। मैसी हेयर बन के साथ उन्होंने गले चोकर नेकलेस पहना है।
सिल्वर एंब्लिसमेंट वाले फिश कट लहंगे के साथ जाह्नवी कपूर ने मैचिंग ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप पहना है। ग्लिटरी आई लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ खुशी कपूर ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। डायमंड जूलरी उनके लुक को निखार रहे हैं।
स्वाति कुमारी