स्वाति कुमारी
इस फोटो में तमन्ना ने ब्लू डीप नेक लेदर ड्रेस को खूबसूरती के साथ स्टाइल किया है। मैचिंग फुटवियर बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।
तमन्ना ने ब्लैक फ्लोरल एंब्रॉयड्रेड ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने विंग्डलाइनर के साथ बन बनाया है।
मिरर वर्क वाले लहंगे को अभिनेत्री ने मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। चोकर और बन से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
एक्ट्रेस सिल्वर सेक्विन ब्रालेट और ब्लैक थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में हॉट लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने डायमंड डेंगलर्स पेयर की है।
तमन्ना ने पिंक ब्रालेट को मैचिंग शर्ट और प्रिंटेड शॉर्ट्स के साथ कैरी किया है। चंकी हूप्स और गोल्ड नेकलेस लुक कंप्लीट कर रहे है।
तमन्ना ने पर्पल शिमरी साड़ी को मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है। चोकर और स्ट्रेट हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।
तमन्ना ग्रीन कलर के हॉल्टर नेक गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। बालों को वेवी लुक देकर उन्होंने लाइट मेकअप किया है।
पीच कलर की गोटा वर्क वाली साड़ी में तमन्ना खूबसूरत लग रही हैं। चोकर नेकलेस, ओपन हेयर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
इस फोटो में शॉर्ट ब्लू कोट के साथ बॉयफ्रेंड स्टाइल पैंट और लाइम ग्रीन इनर वियर में तमन्ना बहुत स्टनिंग लग रही हैं।
तमन्ना ने ग्रीन और गोल्डन के कॉम्बिनेशन वाले अंगरखा कुर्ता सेट में वो कमाल लग रही हैं। उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।
स्वाति कुमारी