ईद पार्टी के लिए हिना खान के इन लुक्स से लें आइडिया

FASHION

स्वाति कुमारी

नियॉन कलर के पफ स्लीव्स कुर्ते के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग प्लाजों और दुपट्टा पहना है। उनके आउटफिट में जरी एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है।

येलो फ्लोरल मोटिफ वर्क वाले अनारकली सूट में हिना की खूबसूरती देखने लायक है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

जरी एंब्रॉयडरी वाले रेड अनारकली कुर्ती और चूड़ीदार में एक्ट्रेस लाजवाब लग रही हैं। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने कानों में झुमका पहना है।

गोल्डन सिल्क अनारकली कुर्ते के साथ एक्ट्रेस ने गोटा पट्टी वर्क वाला पर्पल दुपट्टा कैरी किया है। यह लुक आप भी आसानी से ईद पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

ग्रीन पोल्का डॉट वाले अनारकली सूट के साथ हीना ने ब्लू फ्रिंज डिटेलिंग वाला शिफॉन दुपट्टा पहना है। कोहल आईज मेकअप के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है।

अभिनेत्री ने पिंक अनारकली सूट के साथ मैचिंग लहरिया पैटर्न वाला दुपट्टा कैरी किया है। आउटफिट पर गोल्डन गोटा वर्क की डिटेलिंग है।

लेमन ग्रीन कलर के वी नेक वाले अनारकली कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है। ऑक्सीडाइज्ड चोकर नेकपीस से लुक निखर रहा है।

इफ्तार पार्टी के लिए हिना का ये स्काई ब्लू कलर का चिकनकारी अनारकली सूट भी परफेक्ट है। मैसी हेयर बन और हूप्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

 शिल्पा शेट्टी के ये देसी लुक्स हैं बेहद खास

FASHION

स्वाति कुमारी