स्वाति कुमारी
एक्ट्रेस ने पीच कलर का थाई स्लिट गाउन कैरी किया हुआ है। आउटफिट के शोल्डर पर फेदर की डिटेलिंग है, जो लुक को अट्रैक्टिव बना रही हैं।
भूमि ने वन शोल्डर वाला ब्लैक सेक्विन गाउन पहना है। उन्होंने लुक को न्यूड शिमरी मेकअप और स्मोकी आईज़ के साथ पूरा किया है।
इस फोटो में भूमि ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला थाई स्लिट गाउन पहना है। उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ बालों को ओपन रखा है।
ऑरेंज ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। ग्लॉसी लिपशेड और पोनीटेल हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
रैप-अराउंड वाले पिंक ड्रेस में भूमि पेडनेकर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट में ड्रॉप-डाउन स्लीव्स और थाई स्लिट की डिटेलिंग है।
गोल्डन हेवी एंब्रॉयडरी वाले थाई स्लिट लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप से लुक निखर रहा है।
मैरून ऑफ शोल्डर लेटेक्स फेब्रिक वाले टॉप के साथ भूमि पेडनेकर ने मैचिंग स्कर्ट स्टाइल किया है। आंखों को उन्होंने विंग्ड आईलाइनर लुक दिया है।
ब्लश पिंक कलर के कॉर्सेट ड्रेस में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं। डायमंड लेयर्ड नेकपीस के साथ उन्होंने बालों में मैसी हेयर बन बनाया है।
स्वाति कुमारी