इन आउटफिट्स में साउथ ब्यूटी तृषा कृष्णन लगती हैं बला की खूबसूरत

FASHION

स्वाति कुमारी

ऑफ व्हाइट कलर के सेमी एंब्रॉयड्रेड गाउन में तृषा हॉट लग रही हैं। इस आउटफिट में थाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग हैं।

तृषा ने फोटो में वन शोल्डर टॉप के साथ मैचिंग पैंट पहना है। साइड पार्टेड हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

तृषा ने मिरर वर्क साड़ी के साथ मैरून कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। खुले कर्ली बाल और गले में चोकर नेकलेस उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

वेकेशन पर तृषा ने ऑलिव ग्रीन कलर का बेलटेड स्टाइल जंपसूट पहना है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने हैट और सनग्लासेस कैरी किया है।

ब्लू फुल स्लीव्स अनारकली सूट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा पेयर किया है। झुमके और बन हेयर स्टाइल में तृषा स्टनिंग लग रही हैं। 

 तृषा ने पर्पल एंब्रॉयड्रेड क्रॉप्ड ब्लेजर के साथ मैचिंग हाई-वेस्टेड पैंट पहना है। एक्ट्रेस ने ड्यूई मेकअप के साथ बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

इस फोटो में तृषा ने फ्लोरल प्रिंटेड अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट पहना है। माथे पर बिंदी और ड्यूई मेकअप से लुक निखर रहा है।

पीच कलर की सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन झुमके और बालों में बन बनाया है।

एक्ट्रेस ने मल्टीकलर्ड वी नेकलाइन वाला मैक्सी ड्रेस पेयर किया है। ग्लोइंग मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

गोटा पट्टी बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में तृषा खूबसूरत लग रही हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

आलिया भट्ट के टॉप 10 इंडियन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी