सोनम कपूर के टॉप  10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

अभिनेत्री ने रेड कलर का ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस पहना है। ड्रामेटिक पफी लॉन्ग स्लीव इसे अलग लुक दे रही है।

फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस के साथ सोनम ने एक मैचिंग ब्लेजर कैरी किया है। आउटफिट को सफेद लेस से सजाया गया है।

अभिनेत्री ने इस फोटो में पेस्टल पिंक कलर के बटन-अप आउटफिट के साथ मैचिंग ब्लेज़र पेयर किया है।

फोटो में सोनम ने पिंक वन ऑफ शोल्डर जंपसूट पहना है। उन्होंने लुक ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया है।

सोनम ने मस्‍टर्ड येलो कलर का रफल्‍ड डिटेलिंग ऑफ शोल्‍डर ड्रेस पहना हैं। उन्होंने रेड लिपस्टिक से लुक कंप्‍लीट किया है। 

शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस में सोनम कपूर कमाल लग रही है। स्मोकी आई मेकअप से उनका लुक ग्लैमरस लग रहा है।

इस फोटो में अभिनेत्री ने साटन ब्लैक कोर्सेट लॉन्ग ड्रेस को डायमंड ईयर स्टड्स के साथ खूबसूरती से पेयर किया है।

 व्हाइट डीप नेक अनारकली सूट के साथ सोनम ने ब्लैक-एंड-व्हाइट लॉन्ग ब्लेज़र कैरी किया है। सिल्वर ईयर कफ़ स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।

फोटो में सोनम ने वन-शॉल्डर फेदर डिटेल ड्रेस पहना है। इस डार्क ब्लू आउटफिट पर मेसी बन हेयरस्टाइल कमाल लग रही है।

सोनम ने पिंक और नियॉन कलर के कॉम्बिनेशन वाला गाउन पहना है। इसमें नूडल स्ट्रैप लुक एक्स्ट्रा ग्लैम ऐड कर रहा है।

मलाइका अरोड़ा के टॉप  10 जिम लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी