फेस्टिव सीजन में कहर ढाएंगे सारा तेंदुलकर के लहंगा लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

येलो कलर के शिफॉन लहंगे के साथ सारा ने एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों में ब्रेड हेयर स्टाइल बनाया है।

पीच कलर के बॉडीकॉन लहंगे के साथ सारा ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। पूरे आउटफिट में सीक्विन वर्क की डिटेलिंग है।

गुलाबी बनारसी सिल्क लहंगे के साथ सारा ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। हैवी नेकलेस-ईयररिंग्स और बिंदी ने उन्हें देसी लुक दिया है।

सारा ने इस फोटो में ब्लैक लहंगा-चोली कैरी है। कोल्ड शोल्डर और वाइड नेक वाले ब्लाउज़ और लहंगे में सिल्वर सेक्विन लगे हुए हैं।

सारा ने व्हाइट हेवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ मैचिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है।

सारा ने ग्रीन बूटा वर्क वाले लहंगा के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। ब्लश पिंक मेकअप से लुक निखर रहा है।

सारा ने ब्लैक फुल स्लीव्स वाले बलून ब्लाउज़ के साथ मैचिंग लहंगा कैरी किया है। ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने माथे पर टीका लगाया है।

सारा ने मेजेंटा पिंक सिल्क लहंगे के साथ हेवी एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने लुक को गजरा बन के साथ कंप्लीट किया है।

 शिल्पा शेट्टी के ये देसी लुक्स हैं बेहद खास

FASHION

स्वाति कुमारी