हरतालिका तीज के लिए बेस्ट है सामंथा प्रभु का एथनिक कलेक्शन

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लू पोल्का डॉट स्लिट कुर्ती के साथ रेड प्लाजो पैंट कैरी किया है। टिंटेड चिक्स और खुले बालों में वे गॉर्जियस लग रही हैं।

शॉर्ट येलो कुर्ती के साथ प्लाजो और मिरर और कौड़ी से सजे जैकेट में समांथा प्रभु का ये लुक बेहद प्यारा लग रहा है। 

सामंथा ने कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ ब्लू प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है। एक्ट्रेस का हैवी चोकर नेकलेस और बन हेयरस्टाइल उनके लुक पर काफी सूट कर रहा है।

समांथा ने मेहरून कलर की गोल्डन बूटियों वाली सिल्क साड़ी को वी नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। मैसी बन हेयर स्टाइल से लुक निखर रहा है।

समांथा शिमरी पिंक साड़ी के साथ मैचिंग फ्लावर एंब्रॉयडरी वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। डायमंड जूलरी लुक को और भी शानदार बना रही हैं।

सामंथा पेस्टल ग्रीन गोल्ड साड़ी के साथ गोल्डन डीप नेक ब्लाउज को पेयर किया है। बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ वो काफी हॉट लुक दे रही हैं।

समांथा का ग्रीन गोटा और जरी वर्क वाला सूट हरतालिका तीज के लिए परफेक्ट है। गोल्डन झुमकी और पोनीटेल हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।

सामंथा ने पिंक ब्लाउज के साथ मैचिंग सिल्क साड़ी पहनी हुई है। एक्ट्रेस ने गले में गोल्डन हार और गजरा भी कैरी किया है।

सामंथा ने रेड ब्लाउज और बनारसी सिल्क वाली साड़ी के साथ हैवी जूलरी कैरी किया है। बन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने बालों में गजरा लगाया है।

एक्ट्रेस ने मैरून सूट पर फ्लोरल दुपट्टा कैरी किया है। पैरों जूती और गले में पर्ल चोकर नेकलेस बेहद शानदार लग रहा है।

जेनेलिया डिसूजा के ये लुक्स हैं वेडिंग परफेक्ट

FASHION

स्वाति कुमारी