अनन्या पांडे के इन रेड आउटफिट्स को वैलेंटाइन डे पर करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

रेड रफल डिज़ाइन वाले हॉल्टर नेक ड्रेस में अनन्या प्यारी लग रही हैं। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है।

रेड कलर के फ्लोरल प्रिंटेड वन शोल्डर ट्यूब ड्रेस के साथ अनन्या ने स्नीकर्स पहना है। आऊटफिट में बलून स्लीव्स की डिटेलिंग है।

अनन्या ने प्लंजिंग नेकलाइन वाले ड्रेस के साथ व्हाइट हील्स पेयर किया है। वेवी हेयर स्टाइल और ग्लोइंग मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ अनन्या ने मैचिंग टाई अराउंड हील्स पेयर किया है। मैसी बन हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

अनन्या ने रेड कलर का स्ट्रैपी बॉडीकॉन गाउन पहना है। न्यूड ग्लॉसी लिप्स और शाइनी न्यूड स्मोकी आईज से लुक कंप्लीट किया है।

रेड कलर के हॉल्टर नेकलाइन वाले ड्रेस में अनन्या बेहद हॉट लग रही हैं। आउटफिट के फ्रंट पर कट आउट की डिटेलिंग है।

रेड क्रिस क्रॉस डिज़ाइन वाले ब्रालेट के साथ अनन्या ने मैचिंग फ्रंट स्लिट ड्रेप्ड स्कर्ट पहना है। गोल्डन टच मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

अनन्या फ्रींज डिटेलिंग वाले रेड थाई स्लिट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।

जल्द शादी के बंधन में बंधेगी रकुल प्रीत सिंह, देखें उनके ट्रेडिशनल लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी