शादी सीज़न में अभिनेत्रियों के इन पर्पल कलर के लहंगे डिज़ाइंस को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

जरी एंब्रॉयडरी वाले पर्पल लहंगे और डीप नेक ब्लाउज़ में मीरा कपूर बेहद हॉट लग रही हैं। माथे पर बिंदी और शाइनी मेकअप लुक को परफेक्ट बना रहे है।

गोटा पट्टी वर्क वाले पर्पल लहंगे-चोली में हिना खान की अदाएं देखने लायक है। पर्ल चोकर नेकलेस और मांग टीका उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।

यामी गौतम गोल्डन एंब्रॉयड्रेड वाले पर्पल लहंगे और गोल्डन शिमर ब्लाउज़ में हॉट लग रही हैं। पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने कानों में झुमका पहना है।

जरी एंब्रॉयडरी वाले बनारसी पर्पल लहंगे के साथ राशि खन्ना ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। चोकर नेकपीस के साथ उन्होंने बालों को बन लुक दिया है।

गोल्डन बॉर्डर वाले बांधनी पर्पल कलर के लहंगे के साथ आलिया भट्ट ने मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा पहना है। ऑरेंज झुमके के साथ उन्होंने शाइनी मेकअप किया है।

पर्पल कलर के हैवी एंब्रॉयड्रेड लहंगे के साथ दीया मिर्जा ने गोल्डन शिमर ब्लाउज़ पहना है। इस लुक के साथ उन्होंने कुंदन ज्वैलरी कैरी किया है।

 कियारा आडवाणी सिल्वर और पर्पल कलर के शिमरी लहंगे के साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर अपनी खूबसूरती से सभी के होश उड़ा रही हैं।

पर्पल और येलो मिक्स कलर के लहंगे-चोली में अदिति ग्लैमरस लग रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ कानों में स्टोन स्टडेड ईयररिंग्स जच रहा है।

जाह्नवी कपूर ने सेक्विन वर्क वाले लहंगे के साथ क्रिस्टल और बीड्स वर्क वाला मैचिंग ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह बेहद हसीन लग रही हैं।

पूजा हेगड़े ने पर्पल फ्लोई शिमरी लहंगे के साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स से लुक को एक्सेसराइज़ किया है।

कटरीना कैफ के टॉप 10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी