डांडिया-गरबा नाइट्स पर मल्टीकलर्ड घाघरा चोली के ये लुक्स करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

अनुष्का शर्मा मल्टीकलर लहंगा, डीप नेक ब्लाउज़ और मैचिंग दुपट्टा लिए हुए बेहद प्यारी लग रही हैं। कोहल आईज़ मेकअप से लुक निखर रहा है।

जाह्नवी कपूर ने मल्टीकलर्ड लहंगे के साथ मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज़ पहना है। उनका ये लुक डांडिया नाइट्स के लिए परफेक्ट हैं।

रूबीना दिलैक ने सेक्विन वर्क वाले मल्टीकलर्ड लहंगे के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने स्टेटमेंट ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

सोनम कपूर ने गोल्डन ऑफ शोल्डर टॉप के साथ मैचिंग श्रग और मोटिफ वर्क वाला मल्टी कलर्ड लहंगा पेयर किया है।

मौनी रॉय ने फ्लोरल थ्रेड से बुने मल्टीकलर्ड लहंगे के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। ओपन हेयर और चांदबाली से उन्होंने लुक पूरा किया है।

गोटा पट्टी वाले मल्टीकलर्ड लहंगे में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।

कंगना रनौत ने मल्टीकलर्ड वाले गोटा वर्क लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। ब्रेड हेयर स्टाइल और झुमके उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

अवनीत कौर ने जरी एंब्रॉयडरी वाले मल्टीकलर्ड लहंगे के साथ एंबेलिश्ड ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने हाथों में चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाई है।

माधुरी दीक्षित ने मल्टीकलर्ड सिल्क लहंगे के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। माथे पर बिंदी और कानों में झुमके जच रहे हैं।

डांडिया नाइट्स पर पिकॉक ग्रीन कलर के इन आउटफिट्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी