स्वाति कुमारी
जाह्नवी कपूर ने पर्पल डीप नेक अनारकली सूट पहना है, जिसमें सिल्वर एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है। उन्होंने दुपट्टे और झुमके से लुक पूरा किया है।
शनाया कपूर ने व्हाइट साड़ी के साथ शिमरी हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क की डिटेलिंग है।
पेस्टल ब्लू लहंगे के साथ न्यासा देवगन ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गले में चोकर कैरी किया है।
फ्लेयर्ड स्लीव्स वाले ऑरेंज अनारकली कुर्ती और मैचिंग चूड़ीदार में अनन्या पांडे हसीन लग रही हैं। उन्होंने लाईट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है।
सुहाना खान ने चिकनकारी लहंगे के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ कैरी किया है। माथे पर बिंदी और कानों में झुमके लुक को एन्हेंस कर रहे है।
फ्लोरल बॉर्डर वाले व्हाइट नेट साड़ी में खुशी कपूर बेहद हॉट लग रही हैं। कानों में टॉप्स और मैसी हेयर बन काफी जच रहा है।
लाइट ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड सलवार सूट में सारा अली खान का देसी लुक देखते ही बन रहा है। उन्होंने झुमकों और चूड़ियों से लुक कंप्लीट किया है।
स्वाति कुमारी