इन अभिनेत्रियों के मिरर वर्क लहंगे के डिज़ाइन को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

मिरर वर्क वाले लहंगे को तमन्ना ने मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। चोकर और बन से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

सारा ने पिंक सिल्क और मिरर वर्क वाले लहंगे के साथ एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने लुक को गजरा बन के साथ कंप्लीट किया है।

दिव्या ने पिंक कलर के लहंगा-चोली के साथ मांग टीका पेयर किया है। पूरे आउटफिट पर मिरर वर्क की डिटेलिंग कमाल लग रही हैं।

हिमांशी ने ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज़ के साथ येलो लहंगा पहना है। लुक को उन्होंने हैवी चोकर और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया है।

रकुल ने पेस्टल कलर के मिरर वर्क लहंगे के साथ मैचिंग यू नेकलाइन ब्लाउज़ पहना है। मांग टीका खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है।

मिरर वर्क वाले रेड लहंगे के साथ वाणी ने वन शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। ओपन हेयर और नेकलेस 'से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

इस एक्वा ब्लू मिरर वर्क लहंगे में जैस्मिन परी से कम नहीं लग रही हैं। कुंदन झुमके के साथ उन्होंने मेकअप सिंपल और ड्यूई रखा है।

माधुरी ने येलो मिरर वर्क लहंगे को मैचिंग ब्लाउज़ और व्हाइट दुपट्टे के साथ पेयर किया है। उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

दिव्या खोसला कुमार के ट्रेडीशनल आउटफिट्स फेस्टिव सीज़न में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी