स्वाति कुमारी
मलाइका ने फ्यूजन थाई स्लिट साड़ी को डीप नेक मेटैलिक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। पन्ना चोकर उन्हें मैजिकल लुक दे रहा है।
फेदर डिटेल लाइम ग्रीन साड़ी को अभिनेत्री ने ब्लू सेक्विन ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे है।
फोटो में मलाइका ने व्हाइट सेक्विन साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है, जिसमें स्टोन वर्क की डिटेलिंग है।
मलाइका ने ग्रीन एंड व्हाइट सेक्विन साड़ी के साथ सॉलिड ग्रीन स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है, जिसके बैक पर कट आउट की डिटेलिंग है।
मलाइका ने पिंक एंड ग्रीन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ बस्टियर स्टाइल डीपनेक ब्लाउज़ पहना है। गजरा उनके लुक को बढ़ा रहा है।
व्हाइट एंड बेज कलर की शिमरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रेट कट ब्लाउज़ कैरी किया है। डायमंड चोकर से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
शिमर साड़ी को अभिनेत्री ने मैचिंग फुल स्लीव्स एंड बोट नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। स्मोकी आईज मेकअप लुक कंप्लीट कर रहे है।
अभिनेत्री ने पटोला साड़ी को ब्लैक बोट नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। मिनिमल मेकअप, सिल्वर एक्सेसरीज लुक को रॉयल टच दे रहे है।
मलाइका ने ब्राइट ग्रीन साड़ी के साथ मैचिंग डीप वी नेक ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है।
स्वाति कुमारी