नीता अंबानी की सिल्क साड़ियां है बेहद खूबसूरत

FASHION

स्वाति कुमारी

ग्रीन कलर के कांजीवरम सिल्क साड़ी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। माथे पर बिंदी और कानों में झुमका जच रहा है।

पिंक कलर के एंब्रॉयडरी वाले सिल्क साड़ी के साथ नीता ने डायमंड जूलरी कैरी किया है। कोहल आईज़ के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है।

ब्लश पिंक बनारसी सिल्क साड़ी के साथ नीता ने पर्ल स्टडेड एक्सेसरीज कैरी किया है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों में गजरा लगाया है।

गोल्डन बनारसी सिल्क साड़ी के साथ नीता ने जरी और बीड्स डिटेलिंग वाला रेड ब्लाउज़ पहना है। ग्लोइंग मेकअप के साथ माथे पर लाल बिंदी जच रही हैं।

नारंगी रंग के सिल्क साड़ी के साथ नीता ने पर्ल स्टडेड लेयर्ड रानी हार पहना है। बालों में जुड़ा बनाकर उन्होंने फूलों से सजाया है।

चौड़े बॉर्डर वाले लाल साड़ी के साथ नीता ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप से लुक निखर रहा है।

रॉयल ब्लू कलर के बनारसी सिल्क साड़ी के साथ नीता अंबानी ने ग्रीन एमराल्ड जूलरी पेयर किया है। बालों में गजरा जच रहा है।

गोल्डन सिल्क साड़ी में नीता अंबानी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। माथे पर बिंदी और कोहल आईज़ मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

पार्टी में पहनें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड शिमर आउटफिट्स

FASHION

स्वाति कुमारी