मौनी रॉय के पास है ग्रीन आउटफिट्स का ज़बरदस्त कलेक्शन, तीज पर करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी

फोटो में मौनी ने शिमरी लहंगे के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ और एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा कैरी किया है। खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

फोटो में मौनी ने ग्रीन बनारसी साड़ी पहनी हैं। खुले बाल और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

मल्टीकलर्ड फ्लोई लहंगे के साथ अभिनेत्री ने पफ स्लीव्स एंड मिड्रिफ बारिंग ब्लाउज़ पेयर किया है। चोकर उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा हैं।

मौनी ने पेस्टल ग्रीन साड़ी को पफ स्लीव ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। रजवाड़ा मांग टीका से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

 इस बॉटल ग्रीन कलर के लहंगे और मैचिंग ब्लाउज़ में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट पर थ्रेडवर्क की डिटेलिंग हैं।

ऑलिव ग्रीन शिमर साड़ी को मौनी ने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। स्मोकी आई मेकअप लुक को ग्रेसफुल बना रहे हैं।

 ग्रीन कलर के चिकनकारी अनारकली सूट में मौनी कमाल लग रही हैं। अपने लुक को उन्होंने सिल्वर झुमके से पूरा किया है।

अभिनेत्री ने ग्रीन नेट शिमर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज़ पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी आई मेकअप किया है।

अभिनेत्री ने बॉटल ग्रीन शिफॉन साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है। डिज़ाइनर इयरिंग्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

दिशा पाटनी के टॉप 10 बोल्ड लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी