गरबा नाइट्स में पुरुष इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ से लें ड्रेसिंग आइडिया 

FASHION

स्वाति कुमारी

वरुण धवन की तरह आप भी ब्लैक कलर के कुर्ता-पजामा के साथ ब्लैक बॉर्डर वाला स्टॉल कैरी करके गरबा नाइट्स में जा सकते हैं।

रणवीर सिंह ने रेड कलर की शेरवानी के साथ स्टाइलिश ब्लैक और गोल्डन वर्क वाले शूज कैरी किए हैं और सनग्लास लगाकर लुक पूरा किया हैं।

अक्षय कुमार ने आइवरी चिकनकारी कुर्ते के साथ मैचिंग पजामा पहना है। आप इस लुक के साथ हाफ स्लीव्स कोट कैरी कर सकते हैं।

विक्की कौशल रेड एंड व्हाइट कलर के कुर्ता में नजर आ रहे हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने काले जूते पहने हैं।

कार्तिक आर्यन ने सफेद कुर्ता पजामा के साथ ब्लू प्रिंटेड शेरवानी जैकेट स्टाइल किया है। ब्लैक स्नीकर्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

सलमान खान का ये रेड फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता गरबा नाइट्स के लिए परफेक्ट आउटफिट हैं। इसे आप पैंट या जीन्स के साथ स्टाइल करें।

सैफ अली खान ने ऑरेंज कलर के कुर्ते को व्हाइट चूड़ीदार और कोल्हापुरी चप्पल के साथ पहना है। ऐसा लुक नवरात्रि में  ट्राई कर सकते हैं।

रणबीर कपूर ने ब्राउन कलर के प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ता के साथ जींस और जैकेट पहना है, जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गोल्डन बॉर्डर वाले लाल कुर्ते को व्हाइट धोती पैंट और ब्राउन जूते के साथ वियर किया है। ट्रेडिशनल लुक में वो जच रहे हैं।

डांडिया नाइट्स पर पिकॉक ग्रीन कलर के इन आउटफिट्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी