गणेश चतुर्थी पर दिखें सबसे अलग, प्लाजो सूट के ये डिज़ाइन करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

कटरीना ने रेशमी कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो पैंट और ऑरेंज बांधनी दुपट्टा कैरी किया है। आउटफिट के बॉर्डर पर मिरर वर्क की डिटेलिंग है।

समांथा ने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली ग्रीन प्लाजो और दुपट्टे के साथ येलो अंब्रेला कट कुर्ता पहना है। उन्होंने हैवी इयरिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।

अलाया ने पिंक लेस डिटेलिंग वाला सलवार सूट पहना है। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने दुपट्टा और डेंगलर्स कैरी किया है।

जाह्नवी ने येलो प्लाजो सूट के साथ ऑर्गेंज़ा दुपट्टा स्टाइल किया है। उन्होंने ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ बालों को ओपन कर रखा है।

येलो फ्लोरल प्रिंटेड प्लाजो सूट में मौनी रॉय हसीं लग रही हैं।आउटफिट पर ब्लश पिंक कलर की कॉन्ट्रास्ट चुन्नी खूब जच रही हैं। 

फिरोजी रंग के अनारकली प्लाजो सूट में हिना बेहद प्यारी लग रही हैं। आउटफिट में गोल्डन बॉर्डर और वी-नेकलाइन की डिटेलिंग है।

आलिया ने ग्रीन बांधनी प्रिंट प्लाजो सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा स्टाइल किया है। आउटफिट में गोल्डन बॉर्डर की डिटेलिंग हैं।

इस फोटो में करीना कपूर ने ब्लू चंदेरी प्लाजो सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें गोटा वर्क की डिटेलिंग है।

स्काई ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंटेड ट्यूनिक कुर्ते को हुमा कुरैशी ने मैचिंग प्लाजो पैंट्स और एंब्रॉयड्रेड ऑर्गेंज़ा दुपट्टे से साथ स्टाइल किया है।

 इस जन्माष्टमी पर रीक्रिएट करें पेस्टल कलर की ये एथनिक ड्रेसेज

FASHION

स्वाति कुमारी