स्वाति कुमारी
लैवेंडर कलर के रैप अराउंड ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी किया है। आउटफिट में थाई स्लिट और पफ स्लीव्स की डिटेलिंग है।
ब्राउन कलर के बेल्टेड स्टाइल शॉर्ट ड्रेस के साथ कियारा आडवाणी ने मल्टीकलर्ड हील्स पेयर किया है। ग्लॉसी मेकअप से लुक निखर रहा है।
शॉर्ट्स के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट टैंक टॉप और डबल शेडेड डेनिम जैकेट पहन रखा है। उनका नो-मेकअप लुक प्यारा लग रहा है।
ऑरेंज कलर के प्रिंटेड मिडी ड्रेस में कियारा खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट के फ्रंट पर कट-आउट की डिटेलिंग है।
पिंक सेक्विन वर्क वाले थाई स्लिट स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग लो-नेक ट्यूब टॉप पहना है। टिंटेड चिक्स के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।
व्हाइट कलर के फ्लावर प्रिंटेड बैकलेस ड्रेस में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।
पिंक कलर के वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में कियारा आडवाणी हॉट लग रही हैं। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है।
येलो रुच्ड ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप के साथ एक्ट्रेस ने रफल डिज़ाइन वाला स्कर्ट पहना है। मैट बेस मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।
व्हाइट थाई-स्लिट स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग क्रॉप टॉप पहना है। ड्यूई मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।
पेस्टल ग्रीन ब्लेजर के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग स्कर्ट और व्हाइट टैंक टॉप पहना है। पर्ल हूप्स के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।
स्वाति कुमारी