जान्हवी कपूर ने गोल्डन गाउन में दिखाया हॉट लुक

FASHION

स्वाति कुमारी

 जान्हवी कपूर अपने लेटेस्ट फोटोज़ के कारण सोशल मीडिया पर एक बार फिर छाई हुई है।

हाल ही में लंदन के एक इवेंट में वह फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ शामिल हुईं।

इवेंट में जान्हवी ने गोल्डन कलर का शिमरी कट-आउट गाउन पहना है।

एक्ट्रेस का ये गाउन स्लीवलेस होने के साथ-साथ डीप नेक और बैकलेस भी है।

जान्हवी ने न्यूड मेकअप और ब्राउन लिपस्टिक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है।

 इवेंट एनिमल थीम बेस्ड था, इसलिए जान्हवी ने हाथों में लायन मास्क भी कैरी किया। 

शनाया कपूर के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी