ठंड में पुरुष इन सेलिब्रिटीज की तरह कैरी करें लेदर जैकेट

FASHION

स्वाति कुमारी

ग्रे कार्गो जीन्स, टाई-डाई टी-शर्ट और ब्लैक बाइकर लेदर जैकेट में विक्की कौशल हॉट लग रहे हैं। ब्राउन बूट्स और शेड्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

आयुष्मान खुराना ने डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट और ब्राउन कलर का बाइकर जैकेट स्टाइल किया है। 

कार्तिक आर्यन ने ब्लैक लेदर जैकेट को व्हाइट प्रिंटेड हूडी और मैचिंग डेनिम के साथ स्टाइल किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बूट्स पहना है।

ब्लैक कलर के टी-शर्ट, ब्लू जीन्स और हूडेड स्टाइल मैरून लेदर जैकेट में सलमान खान हॉट लग रहे हैं। आप भी ये लुक ट्राई कर सकते है।

इस फोटो में सैफ अली खान ने ब्लू डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट राउंड नेक टी शर्ट और ब्राउन कलर का लेदर जैकेट पहना है।

रणवीर सिंह ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ स्किनी जीन्स और गोल्ड स्टडेड लेदर जैकेट पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गोल्ड बूट्स स्टाइल किया है।

विंटर पार्टी में आप भी अनिल कपूर की तरह फेडेड ब्राउन लेदर जैकेट को ब्लैक जीन्स और प्लेन टी-शर्ट के साथ पेयर कर सकते है।

शाहरुख खान ने ब्लैक लेदर बाइकर जैकेट को मैचिंग टी-शर्ट और ऑलिव ग्रीन कलर के कार्गो जीन्स के साथ स्टाइल किया है।

रणबीर कपूर ने इस फोटो में ब्लैक लेदर जीन्स के साथ मैचिंग टी-शर्ट और विंटेज बाइकर स्टाइल ब्राउन लेदर जैकेट पहना है।

अर्जुन कपूर ने ब्लू पोल्का डॉट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और लेदर जैकेट पहना है। इस आउटफिट में वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

सलमान खान के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी