सावन में दिखना है स्टाइलिश तो शनाया कपूर के साड़ी लुक्स को करें रिक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

शनाया ने शिमर साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज़ पेयर किया है। इस पर लेस की डिटेलिंग है। उन्होंने बालों को स्लीक बन में बांधा है।

शनाया ने येलो शिफॉन साड़ी के साथ गोल्डन मिरर वर्क ब्लाउज पेयर किया है। टिंटेड चिक्स और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

सिल्वर शिमर प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ में शनाया बेहद गॉर्जियस लगीं। शाइनी मेकअप और स्लीक बन हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।

शनाया ने व्हाइट साड़ी के साथ शिमरी हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क की डिटेलिंग हैं।  

शनाया रेड बांधनी प्रिंट और गोल्डन हेवी जरी बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्लीक बन के साथ उन्होंने स्टेटमेंट जूलरी पहना है।

अभिनेत्री ने इलेक्ट्रिक ब्लू साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज़ कैरी किया है। ग्लिटर आई मेकअप से उनका लुक निखर रहा है।

ब्लश पिंक हैंड क्राफटेड सेक्विन साड़ी के साथ शनाया ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। कोहल रिम्ड आईज़ के साथ उन्होंने बालों को बन लुक दिया है।

मिरर वर्क एंड रफल डिज़ाइन साड़ी के साथ शनाया ने एंब्रॉयड्रेड स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। जिसमें वो खूबसूरत लग रही हैं। 

सावन में खूब जचेंगे मौनी रॉय के ये हरे रंग के आउटफिट्स

FASHION

स्वाति कुमारी